
रायगढ़/ वैक्सीनेशन को लेकर जरुरी खबर ! शहर में कल सिर्फ 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का किया जाएगा टीकाकरण..
- कल 18 से 44 वर्ष के लोगों का नहीं होगा वैक्सीनेशन
रायगढ़, 12 मई। रायगढ़ जिले में वैक्सीनेशन को लेकर जी जान से मेहनत कर रही हो ताकि लोगों को कोरोना से निजात मिल सके। जिला प्रशासन के सभी अधिकारी प्रतिदिन सुचारू रूप से वैक्सीनेशन सेंटरों को चलाने का प्रयास कर रही है लेकिन वैक्सीन की पर्याप्त आपूर्ति न होने से टीकाकरण में कमी देखी जा रही है।
आपको बता दें कि रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग प्रतिदिन प्रत्येक सेंटरों में किस-किस श्रेणियों का टीकाकरण किया जा रहा है उसकी जानकारी प्रदान करती है। आज भी डॉक्टर सीपीएम डॉक्टर राकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 से 44 वर्ग के आयु वालों का कल वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। केवल 45 + आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण कल होगा।
इन जगहों में होगा वैक्सीनेशन
12/05/2021 वैक्सीनशन सेंटर, रायगढ़
1 मेडिकल कॉलेज (GMC)
Covishield
Covaxin
2 जतन परिसर
Covishield
3 रामभाटा (HWC)
Covishield
Covaxin
4 म्युनिसिपल स्कूल
Covishield
5 संत माइकल स्कूल
Covishield
Covaxin
6 शालिनी स्कूल
Covishield
7 मांगलिक भवन , कबीर चौक
Covishield
उपरोक्त सेन्टरो में 45+ का टीकाकरण समय सुबह 9ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक किया जाएगा
“सभी लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगाएं और खुद को सुरक्षित करें












