
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
उन्मुखीकरण कार्यक्रम और स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
उन्मुखीकरण कार्यक्रम और स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदशर्न तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.संजय गुहे के नेतृत्व में जन शिक्षण संस्थान के सभागार में नगरीय निकाय के पढ़ना-लिखना अभियान का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में संबंधित अनुदेशकों के उन्मुखीकरण एवं स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस अवसर स्वच्छता पखवाड़ा के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
साक्षरता उन्मुखीकरण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही वार्ड पार्षद गीता रजक के द्वारा आवश्यक सहायता करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. गुहे ने कहा कि साक्षरता प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। यह लोगों में आत्मविश्वास जगाता है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है।
उन्होंने कहा कि हमें साक्षरता एवं स्वच्छता के महत्व को समझते हुए उसे व्यवहार में लाने का प्रयास करना चाहिए। साक्षर व्यक्ति ही एक स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है। जिला परियोजना अधिकारी गिरीश गुप्ता ने अनुदेशकों संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता के प्रति उत्साही विद्यार्थियों को साक्षरता सेना के रूप में चिन्हांकित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि साक्षरता कक्षा संचालित करने वाले कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 10-10 विद्यार्थियों को साक्षर करने पर उन्हें 10 अंक बोनस के रूप में दिया जाएगा। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के निदेशक एम.सिद्धीकी, शहारी साक्षरता के नोडल डॉ.नीरज वर्मा, समाज सेवी वंदना दत्त सहित वरिष्ठ साहित्यकार, कलाकार तथा बड़ी संख्या में अनुदेशक और असाक्षर उपस्थित थे।