
प्रधानमंत्री मोदी का एक ही मिशन राष्ट्र सर्वोपरी -अजय गोयल
शिवनंदनपुर भाजपा मंडल कार्यसमिति की हुई बैठक
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर-आज भारतीय जनता पार्टी मंडल शिवनंदन पुर मंडल कार्य समिति की बैठक संपन्न हुई.
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देव धन राम बिंझिया के अध्यक्षता में मंडल कार्यसमिति बैठक जयनगर बिंझिया समुदायिक भवन में आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अभीभाजीत सरगुजा जिला के भाजपा अध्यक्षअजय गोयल, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा सहित भाजपा प्रदेश मंत्री परमेश्वरी रजवाड़े, भटगांव विधानसभा के पूर्व विधायक रजनी रविशंकर त्रिपाठी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनूप सिन्हा, विधानसभा विस्तारक जमुना प्रसाद पांडे, भाजपा पूर्व मंत्री ललित गोयल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता, किसान मोर्चा जिला महामंत्री सुनील गुप्ता ,भाजपा जिला मंत्रीअशोक सिंह ,मंडल प्रभारी दीपेंद्र सिंह चौहान ,वरिष्ठ कार्यकर्ता बाबुल सेन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया। आज 6 अगस्त से 10 अगस्त तक 11 शक्ति केंद्रों में हितगाही सम्मेलन करने की योजना बनाई गई। मुख्य अतिथि अजय गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन शैली पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहां की श्री मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्व स्तर पर गौरवान्वित हुआ है , मोदी ने देश के उत्थान में एक नया आयाम स्थापित किया है ।नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा संचालित जन हितेषी योजनाओं को विस्तार से नेताओं ने बताया और घर-घर संपर्क कर नए मतदाताओं का नाम जोड़ने की योजना बनाई। प्रमुख रूप से 24 बिंदुओं पर कार्य करने की योजना बनाई, 10 अगस्त को मुख्यालय में होने वाले किसान आंदोलन की तैयारी की रूपरेखा बनाई गई , कार्यसमिति में उपस्थित सभी नेताओं ने अपना अपना विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं को राष्ट्रहित में कार्य कर प्रधानमंत्री मोदी का साथ देने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सरकार ने और आभार सीतीकांत स्वाई ने की । कार्यक्रम में कृष्ण कुमार गोयल ,नंदे भगत, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी समिति के सदस्य मनी बग्गा, सुदर्शन से सेटटी,बटेश्वर, जयपाल, चंदेश सिंह ,शांतनु सिंह, चौहान, ब्रह्मदेव ,नित्य विश्वास ,प्रशांत चटर्जी, फुलवरिया रजवाडे ,ऐकारी देवी, प्रेमलता विश्वकर्मा ,विवेक हालदार ,तपेश्वर सिंह, राजेश खाखा, जीरो बाई, गोलू बग्गा, सुरेश सिंह, मिथिलेश ठाकुर, राम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।