
राजभवन अब लोकभवन बनेगा ! : राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज BIHAR के 41 वें राज्यपाल के रूप में ले रहे हैं शपथ..
Desk:- बिहार के 41 वें राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज दोपहर शपथ लेने जा रहें हैं.राजभवन के राजेन्द्र मंडप में पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश चक्रधारी सिंह उन्हें पद और गेपनीयता की शपथ दिलायेंगे..इस अवसर पर बिहार के cm नीतीश कुमार और dy.cm तेजस्वी यादव समेत राज्य सरकार के सभी मंत्री एवं कई अन्य गणमान्य शामिल होंगे.नये राज्यपाल आज ही गोवा से बिहार पहुंच रहें हैं.बतात चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिहार झारखंड समेत 13 राज्यों के राज्यपाल एवं उपराज्यपाल का तबादला एवं नियुक्ति की थी.इसमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को मेघालय भेजा गया है और वे कल गुरूवार को ही बिहार से विदाई लेकर चले गए हैं..वहीं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को बिहार की जिम्मेदारी दी गई है.गोवा के रहने वाले राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आरएसएस से जुड़े रहें हैं. 1989 से बीजेपी के लिए काम करना शुरू किया था. वे गोवा में बीजेपी के विधायक थे और विधानसभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।उन्हौने बिहार बिहार को राजभवन को लोकभवन के रूप में स्थापित करने की बात कही है.