
Uncategorized
सरायपाली* नगर क्षेत्र में गली-गली, गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री प्रशासन मौन…..
*सरायपाली* नगर क्षेत्र में गली-गली, गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में अवैध शराब की बिक्री बड़े जोरों से चल रही है। सरकारी शराब दुकान से लोग थोक के भाव लाकर मनमाना रेट में बेच रहे हैं। वही महुआ दारू बिना डिग्री का भी लोग गली-गली घर-घर में बेच रहे हैं। सरकार है मौन और अवैध शराब को पकड़ने वाला कौन?
*चिराग की चिंगारी बजरंग सेन की रिपोर्ट…..