
*प्रशिक्षण के दौरान सहिया को आया हार्टअटैक, अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ मौत*
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर लातेहार चंदवा
लातेहार :- सदर थाना क्षेत्र के सासग पंचायत स्थित असनहीखाड़ की सहिया सरस्वती देवी (72 )की मौत मंगलवार की दोपहर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मंगलवार को लातेहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान वह बेहोश हो गई थी। जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि उसे दिल का दौरा पड़ा था। मृतिका के तीन बेटे तथा चार बेटियां हैं मृतका के पति स्वर्गीय शंकर राम की मृत्यु 2 वर्ष पूर्व हो गई है। उसके पुत्र प्रमोद राम ने बुधवार को बताया कि 1 दिन पहले तक मेरी मां बिल्कुल स्वस्थ थी मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लातेहार में सहिया का ट्रेनिंग था इस ट्रेनिंग में मैं खुद बाइक से अपनी मां को पहुंचा कर घर आ गया था। ट्रेनिंग के दौरान ही मां बेहोश हो गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य सहिया व साथी आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मेरी मां का निधन हो गया। उन्होंने आगे कहा कि मेरी मां स्वास्थ्य विभाग में ड्यूटी करते- करते अपनी जान दे दी इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग का एक भी पदाधिकारी सहिया के आसमायिक निधन पर दुख व्यक्त करने नहीं पहुंचा।










