
प्रेस क्लब नवागढ एवं आयुष्मान ब्लड बैंक चाँपा के तत्वावधान में आज नवागढ के कन्या छात्रावास में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
प्रेस क्लब नवागढ एवं आयुष्मान ब्लड बैंक चाँपा के तत्वावधान में आज नवागढ के कन्या छात्रावास में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जिला जाजगीर चापा के अन्तर्गत नवागढ नगर पंचायत के कन्या छात्रावास में नवागढ प्रेस क्लब एंव आयुष्मान ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने एवं रक्तदान से शरीर में रक्त की कमी हो जाने जैसे फैले भ्रांतियों को दूर करने
लोगों ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग लिया रक्तदान करने वाले में देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी नवागढ, मोहन साहू, नरेंद्र साहू, रेशम देवांगन, टिकेंद्र दीवान पटवारी एवं इत्यादि कर्मचारियों ने भाग लिया
आयुष्मान ब्लड बैंक के डारेक्टर विपिन पांडेय ने बताया कि आज जिन्होंने भी रक्तदान शिविर में रक्तदान किया हैं उनका एक कार्ड बनेगा जिसके तहत उस कार्ड को दिखाने के बाद उन्हें तत्काल ब्लड उपलब्ध हो जाएगा साथ ही जो चार्ज लगता था वो इस कार्ड के माध्यम से निशुल्क हो जाएगा नवागढ में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम था आगें भी प्रेस क्लब नवागढ के साथ कार्यक्रम तय किया जाएगा इस दौरान प्रेस क्लब नवागढ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बंजारे,जाकिर हुसैन, बालेश्वर कश्यप आनंद केवट सहित अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा
वहीँ देवेश सिंह राठौर थाना प्रभारी नवागढ ने रक्तदान करने के बाद कहाँ की जनहित के कार्य जीवन में श्रेष्ठ कार्य हैं इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए उन्होंने प्रेस क्लब नवागढ की तारीफ की और सदस्यों को बधाई दिया।
जांजगीर चांपा से आनंद केवट की रिपोर्ट….
?????????????















