
Surjpur News: 18 दिसम्बर को सद्भावना शिविर का होगा आयोजन
18 दिसम्बर को सद्भावना शिविर का होगा आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख सूरजपुर/14 दिसम्बर 2021/ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार सद्भावना शिविर का आयोजन 18 दिसम्बर 2021 को गुरू घासीदास जयंती के अवसर पर विकास खण्ड अन्तर्गत अनुसूचित जाति बाहूल्य मोहल्ला, पारा में अस्पृश्यता निवारणार्थ सदभावना शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होने बताया कि शिविर में अधिक से अधिक ग्रामीणों एवं आमजनताओं को आमंत्रित कर अस्पृश्यता निवाराणार्थ (छुआछुत) जातिगत भेदभाव को दूर करने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। महाविद्यालय, उ.मा.वि. के छात्र-छात्राओं द्वारा वाद-विवाद एवं लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर तथा विजेता व उपविजेता को पुरूस्कार के रूप में नगद राशि से प्रोत्साहित किया जायेगा। शिविर में उपस्थित आम जनता व ग्रामीणों के लिये भोजन, स्वल्पाहार की व्यवस्था किया जायेगा। साथ ही शिविर आयोजन पश्चात् व्यय की गई राशि का व्हाउचर्स भुगतान हेतु एवं कार्यक्रम का फोटो ग्राफ्स, पालन प्रतिवेदन के साथ इस कार्यालय को प्रस्तुत करना होगा।