
निधन : सुरजीत कौर भामरा
विश्रामपुर- नगर के प्रतिष्ठित नागरिक सरदार करनैल सिंह की धर्मपत्नी सुरजीत कौर भामरा का आज दुखद निधन हो गया वे 92 वर्ष की थी. स्वर्गीय सुरजीत कौर भामरा लंबे समय से बीमार चल रही थी. वे अपने पीछे 3 पुत्र चरणजीत सिंह भामरा, मनजीत सिंह भामरा ,जसवीर सिंह भामरा सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए गई है ।स्वर्गीय सुरजीत सिंह कौर का आज मुखाग्नि रिहंद नदी के तट पर किया गया जिसमें सजातीय बंधुओं सहित नगर के काफी संख्या में लोग शामिल हुए।