
पटकुरा में स्वास्थ्य शिविर और तिरंगा यात्रा आयोजित, ऑपरेशन सिंदूर पर जागरूकता फैलाई
17 मई 2025 को सक्षम अंबिकापुर द्वारा पटकुरा, लखनपुर में नेत्र परीक्षण व सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई। विधायक प्रबोध मिंज व रामजी राजवाड़े ने ग्रामीणों को किया संबोधित।
पटकुरा, लखनपुर में नेत्र परीक्षण एवं सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर पर जागरूकता रैली निकली
अंबिकापुर, सरगुजा। 18 मई 2025 को सक्षम अंबिकापुर की ओर से पटकुरा, लखनपुर में नेत्र परीक्षण शिविर और सामान्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 11 बजे प्रारंभ हुआ, जिसमें पटकुरा सहित आसपास के चार गांवों के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर लाभ उठाया।
स्वास्थ्य शिविर के पश्चात ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में जागरूकता रैली और तिरंगा यात्रा निकाली गई, जो अटल चौक से शुरू होकर शिव मंदिर तक पैदल निकाली गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लुंडा विधायक प्रबोध मिंज थे। उन्होंने कहा –
“पटकुरा जैसे दुर्गम और वन क्षेत्र में पहुँचकर सेवा कार्य करना सक्षम संगठन की संवेदनशीलता और समर्पण को दर्शाता है।“
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक संस्थाओं के योगदान की भी सराहना की।
विशिष्ट अतिथि सक्षम के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री रामजी राजवाड़े ने दिव्यांग सेवा कार्यों की जानकारी दी और सुरदास जयंती के अवसर पर नेत्रदान के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख जनों में –
-
सतीश (सक्षम दिव्यांग सेवा केंद्र छत्तीसगढ़ प्रमुख)
-
माधुरी पाठक (जिला संयोजक, सक्षम अंबिकापुर)
-
सुरेंद्र साहू (प्रदेश सचिव, शबरी सेवा संस्थान)
-
अजय तिवारी (आर्ट ऑफ लिविंग, सरगुजा)
-
समाजसेवी राजीव पाठक
-
डॉ. संजय गुप्ता व डॉ. अंजुला (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
-
जनपद पंचायत सीईओ वेद प्रकाश पांडे
-
संतोष यादव (एकल संगठन अभियान प्रमुख)
-
अवधेश दास (अंचल प्रमुख)
-
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि दास
-
अरविंद गुप्ता, अनिल गुप्ता, देवनारायण यादव
-
स्थानीय पंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।