ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

मलाइका अरोड़ा ने लगवाई वैक्सीन, ट्रोल्स बोले- जिम गई थीं या फोटोशूट हो रहा था?

मलाइका अरोड़ा ने लगवाई वैक्सीन, ट्रोल्स बोले- जिम गई थीं या फोटोशूट हो रहा था?
एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “जैसे की मैं कहती आ रही हूं. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं. मैं अब सुरक्षित रहूंगी, खुद के लिए और आप सभी के लिए भी. पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं हर उस फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए जो इस हम सभी को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. आप सभी लोग बहुत शानदार थे.”

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

मलाइका ने लगवाई वैक्सीनेशन की दूसरी डोज
आउटफिट को लेकर हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर अक्सर फैन्स अपने फेवरेट सेलेब के बारे में बात करते नजर आते हैं. कोई इन्हें ट्रोल करता है तो कोई इनके फैशन सेंस को लेकर चर्चा करता नजर आता है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगवाई. इस दौरान एक्ट्रेस ब्लैक जॉगर्स और क्रॉप्ड जैकेट में दिखाई दीं. साथ ही उन्हें ग्रे कलर का मास्क लगाया हुआ था. वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आते हुए का मलाइका अरोड़ा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही यूजर्स एक्ट्रेस के कपड़ो पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

मलाइका ने शेयर कीं फोटोज
एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “जैसे की मैं कहती आ रही हूं. हम सभी इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं. मैं अब सुरक्षित रहूंगी, खुद के लिए और आप सभी के लिए भी. पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी हूं. मेरे पास शब्द नहीं हैं हर उस फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए जो इस हम सभी को सुरक्षित करने में लगे हुए हैं. आप सभी लोग बहुत शानदार थे.”

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b
View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल
अब मलाइका अरोड़ा को उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स को मलाइका का आउटफिट वैक्सीनेशन सेंटर लायक नहीं लगा. कई ने उन्हें ‘शर्मनाक’ तक बता डाला. एक यूजर ने लिखा, “अंदर शायद फोटोशूट था.” वहीं एक और यूजर का कहना था कि मलाइका ने शायद पैपराजी को वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया था. यूजर ने लिखा, “यह जिम जा रही थीं या वैक्सीनेशन सेंटर. इस 50 से भी ज्यादा उम्र की महिला को यह नहीं पता है कि हमें वैक्सीनेशन सेंटर पर किस तरह के आउटफिट पहनने चाहिए. लॉकडाउन में न काम मिल रहा है और न ही पब्लिसिटी. ऐसा लग रहा है कि मलाइका पैपराजी और कैमरे के लिए काफी उतावली हो रही हैं.”

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298
WhatsApp Image 2025-11-23 at 11.25.59 PM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!