
साजा पुलिस ने कोदवा के एक सटोरिये को रिमांड पर भेजा गया
बेमेतरा/साजा – पुलिस अधीक्षक श्रीमति भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरक्ति पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल मार्गदर्शन में 24 अगस्त को आरोपी राजा बाबू बारले पिता तारनदास बारले उम्र 28 साल निवासी ग्राम कोदवा थाना साजा जिला बेमेतरा द्वारा बाजार चौक ग्राम कोदवा में लोगों को रूपये पैसो का लालच देकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकडा गया, जिससे 3 नग सट्टा पट्टी पर्ची, नगदी रकम 2200 रूपये एवं 2 नग डाट पेन जप्त किया गया। उक्त आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर थाना लाया गया एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 230/2023 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुये आज 25 अगस्त को न्यायालय रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पेटल, आरक्षक विनोद सिंह राजपूत, आरक्षक रामानुज जायसवाल, आरक्षक सौरभ सिंह का सराहनीय भूमिका रही।