
Uncategorized
अंबिकापुर / लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा के पोटो झरिया मैं आज शनिवार के दिन नहाने गई 40 वर्षीय महिला के डूबने से हो गई मौत।
अंबिकापुर / लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा के पोटो झरिया मैं आज शनिवार के दिन नहाने गई 40 वर्षीय महिला के डूबने से हो गई मौत।
ग्राम पंचायत माजा के प्यारी बाई पति लक्षण राम जो आज सुबह 10 बजे अपने घर से 1 किलोमीटर दूर पोटो झरिया नहाने गई थी, नहाने के दौरान पानी में डूबने के दौरान प्यारी बाई की मौत हो गई।
उसी रास्ते से गुजर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि पानी में एक महिला का शव पानी में तैर रहा है। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम सरपंच को दी। तब सरपंच घटना मौके पर पहुंचे और फिर घटना की जानकारी मृत महिला के परिजनों को दी। मृत महिला के पति लक्षण राम और उसके परिवार जन मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से तैर रहे महिला के शव को पानी से बाहर निकाल कर घर ले आए। इसकी सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है।