
अजगर को गले में रस्सी बांध कर बंधक बना कर रखा था स्नेक मैन सत्यम
वन्य जीव क्रूरता की एक और घटना आई सामने , ट्रांसपोर्ट नगर के समीप लगे गांव में अज्ञात लोगों ने मेटिंग (मिलन) करते दो नर मादा अजगर को गले में रस्सी बांध कर बंधक बना कर रखा था स्नेक मैन सत्यम ने मौके पर पहुंच दोनो जीवो को रस्सी से छुड़ा कर बचाया और लोगो को वन्य जीव अधिनियम 1973 के अनुसार किसी वन्य जीव के साथ क्रूरता करने पर मिलने वाली सजा ( इसे मारने पर 3 से 7 साल की सजा और कम से कम 25000 रुपए जुर्माने का प्रावधान है।) हेतु जागरूक किया ! सत्यम ने पूरी घटना की जानकारी कलेक्टर संजीव झा जी को दिया ! कलेक्टर महोदय ने उसे डीएफओ पंकज कमल जी से बात कर संजय पार्क में स्वस्थ्य होने तक रखने की व्यवस्था की गई है ! उपचार पस्यत उसको उसके उचित परिवेश में छोड़ z घंटे तक घायल जीवो को रखने एक स्थान की मांग की गई है ! रेस्क्यू किए गए दोनो अजगर के एक अजगर प्रेगनेंट थी और घायल भी सत्यम उसे वेटेनरी ले जा कर डॉक्टर पीएल सॉरी द्वारा उपचार करवा उसे संजय पार्क में रखवा दिया गया है ! इसे पहले भी सत्यम ने घायल जीवो जैसे बाज , नाग , और मॉनिटर लिजार्ड का सुरक्षित रेस्क्यू कर उपचार करवा चुके है ! और वर्तमान में पशुओं हेतु मां महामाया पशु पुनर्वास केंद्र का संचालन कर रहे है जहा संभाग का हर घायल, अनाथ , विकलांग बेजुबान रह कर उचित रख रखाव में जीवन यापन कर रहा है ! चुकी सत्यम SPCA (पशु क्रूरता अधिनियम )के सदस्य भी है तो आप पशु क्रूरता संबंधित घटनाओं हेतु सीधा 9074123714 पर संपर्क कर शिकायत कर सकते है !