
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़
केरल के कन्नूर में आईयूएमएल का कार्यालय जलाया गया
केरल के कन्नूर में आईयूएमएल का कार्यालय जलाया गया
कन्नूर (केरल), तीन जुलाई केरल में कन्नूर जिले के थालीपराम्बा इलाके में रविवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) का कार्यालय कथित तौर पर जला लिया गया।
थालीपराम्बा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार की मध्यरात्रि और देर रात एक बजे के बीच हुई तथा वे यह पता लगा रहे हैं कि असल में क्या हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में आधी रात के बाद एक फोन आया था और इसके तुरंत बाद पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया।