आदर्श गोठान में सुविधाएं सिर्फ कागजों तक सिमटीं

चारा-पानी की व्यवस्था नहीं होने से गोठान में मवेशी नहीं ला रहे किसान, काफी अव्यवस्था के बीच हो रहा संचालित

बिश्रामपुर _छतीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी विकास की योजना सिर्फ कागजों में सिमटती नजर आ रही है। जिस उत्साह के साथ जिले के जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत बरौल में गोठान की सुभारम्भ कराई गई थी, वैसी स्थिति आज बिल्कुल नहीं है। ग्रामीणों के सहयोग के बाद भी धरातल पर गोठान जैसी स्थिति कहीं भी नजर नहीं आ रही है।

उपसरपंच ग्राम बरौल रामप्रताप प्रजापति व चाँदनी महिला आजीविक सहायता समूह अध्यक्ष शेषमति राजवाडे सहित पूरे सदस्यों का आरोप है कि इस गोठान में आज तक बाडी नहीं बन पाया है, जिससे काफी परेशानी हो रही है। खाद्य तोलने का व्यवस्था नही है समूह वाले अपने घर से स्वम तराजू लाया करते है, खाद्य चालने की व्यवस्था नहीं है, पैरा नही है जिसमे कारण किसान मवेशियों को नही लाया करते है, बोर है लेकिन ज्यादा समय तक नहीं चलता है। गोठान का गेट में ताला नहीं होने के कारण आए दिन चोरी की संभावना बनी हुई रहती है, महिलाओं के द्वारा बताया गया कि जब हम सभी समस्याओं को सरपंच व सचिव को अवगत कराते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कोई बजट अभी हमारे पास नहीं है जैसा चल रहा है फिलहाल चलने दो, सरपंच और सचिव की लापरवाही से समूह की महिलाओं को काफी असुविधा हो रही है। उपसरपंच ने बताया कि सचिव बहुत कम पंचायत में दिखा करते है। इसी बीच उपसरपंच व समूह के द्वारा नोडल अधिकारी को सचिव देवनारायण राजवाड़े के खिलाफ गौठान के विकास व निर्माण कार्य में ध्यान नहीं दिए जाने व जनप्रतिनिधियों की बातों को हमेशा अनदेखा करने को लेकर लिखित में शिकायत की गई है।

आरोप लगाने वालों में आरोप लगाने वालों में सविता राजवाड़े, सेववन्ति राजवाड़े, ललिता राजवाड़े, चंद्र मनिया प्रजापति, जगमेन यादव, मुन्नी बाई राजवाडे, गंगा बाई राजवाडे, मनीता राजवाडे, मानमति राजवाडे सहित आदि के नाम प्रमुख है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












