
जिला प्रशासन की अभिनव पहल “मावा मोदोल“
नि शुल्क कोचिंग हेतु पंजीयन 04 दिसम्बर तक
स्क्रीनिंग टेस्ट 05 दिसम्बर को
उत्तर बस्तर कांकेर/कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरेश मंडावी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन की अभिनव पहल “मावा मोदोल“ शुरू होने जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासी, अन्य संवर्ग के छात्र-छात्राओं के जीवन स्तर को सुधारने एवं शासकीय नौकरी के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा जैसे पीएससी, रेलवे, व्यापम, पुलिस, शिक्षक भर्ती आदि की निः शुल्क तैयारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से विकासखंड मुख्यालय भानुप्रतापपुर में प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सके। उन्होंने जानकारी दी है कि जिले के विकासखंड मुख्यालय भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, कोयलीबेड़ा, पखांजूर अंतागढ़ क्षेत्र के इच्छुक छात्र बार कोड अथवा लिंक के माध्यम से पंजीयन करा सकते हैं। अब तक 600 से अधिक छात्र- छात्रा पंजीयन करा चुके हैं। इसके लिए 04 दिसम्बर 2024 की शाम 05 बजे तक पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीकृत छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग टेस्ट 05 दिसम्बर 2024 दिन गुरुवार को 12 बजे से आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग टेस्ट हेतु विकासखंड मुख्यालय के शासकीय पीएम श्री विद्यालय भानुप्रतापपुर , शासकीय पीएम श्री विद्यालय अंतागढ़, शासकीय पीएम श्री विद्यालय दुर्गुकोंदल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखांजूर को केंद्र बनाया गया है। जिला प्रशासन ने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन करा कर स्क्रीनिंग टेस्ट में भाग लें।