
सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना के शासन चौकी क्षेत्र अंतर्गत मकरोहर इलाके में धारदार बका लहराते प्रमोद कुमार गुप्ता निवासी लन्घाडोल को शासन चौकी प्रभारी भिवेन्द्र पाठक ने गिरफ्तार किया है शासन चौकी प्रभारी भिवेन्द्र पाठक ने बताया कि मकरोहर इलाके में प्रमोद कुमार गुप्ता द्वारा बका नुमा हथियार लेकर आस पास के लोगों को डरा धमका रहा था बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ पहले भी ऐसी ही घटना की शिकायत थी यह व्यक्ति आदतन आपराधिक क्रित्य का बताया जा रहा है मनोज गुप्ता मकरोहर क्षेत्र मे दहशत मचा रखी थी चौकी प्रभारी ने बताया कि सुबह शासन चौकी क्षेत्र में भ्रमण के दौरान प्रमोद गुप्ता नामक व्यक्ति की दहशत फैलाने की सूचना मिली थी जिसे अपने स्टाफ के साथ वहां पहुंचा व प्रमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया जा रहा है.