Uncategorized

प्लेसमेंट की गारंटी वाले प्रशिक्षण को प्राथमिकता में करें शामिल- सिंहदेव

अम्बिकापुर : प्लेसमेंट की गारंटी वाले प्रशिक्षण को प्राथमिकता में करें शामिल- सिंहदेव

अम्बिकापुर 1 जनवरी 2022छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव की मुख्य आतिथ्य में शनिवार को जनशिक्षण संस्थान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अम्बिकापुर स्थित जनशिक्षण संस्थान को पूरे देश के 50 उत्कृष्ट जनशिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है।
य़ह पढ़े :- विट्ठल रामजी शिंदे एक महान समाज सुधारक, पुण्यतिथि विशेष।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबांधित करते हुए सिंहदेव ने कहा कि आज के दौर में जहां शासकीय नौकरी के अवसर सीमित है वहां स्वरोजगार की महत्ता बढ़ जाती है। युवाओं को  कम से कम 90 प्रतिशत तक प्लेसमेंट मिल सके ऐसे पाठ्यक्रमों को प्रशिक्षण दिलवाएं। उन्होंने कहा कि 4 से लेकर 6 महीने तक के कोर्स करने के बाद युवाओं को रोजगार की गारंटी हो तभी इस प्रकार के प्रशिक्षण की सार्थकता रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस ट्रेनिंग से रोजगार मिलना पक्का हो उसी की ट्रेनिंग दिलाएं। इस संस्थान में युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने माहवारी स्वस्छता के संबंध में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की भी सराहना की।
य़ह पढ़े :- विशेष:- एसआर श्रीनिवास वर्धन(जन्म 2 जनवरी 1940 मद्रास [अब चेन्नई]भारत)भारतीय गणितज्ञ ने नार्वे की विज्ञान अकादमी और पत्र द्वारा 2007 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य शासन के द्वारा पहल की जाती रही है। लोगों का पहला रूझान रहता है कि प्रशिक्षण पूरी कर के कोई न कोई नौकरी मिल जाएगी लेकिन सीमित अवसरों के कारण सरकारी नौकरी मिलना कठिन है। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के साथ कौशल विकास की शिक्षा देने से युवाओं का दक्षता बढ़ेगा और उनके लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
य़ह पढ़े :- मौनी रॉय की 2021 साल की आखिरी तस्वीरों ने लोगों का ध्यान और बढ़ाया इंटरनेट का पारा।
इस अवसर पर जनशिक्षण संस्थान के निदेशक एम सिद्धिकी सहित संस्था के अन्य अधिकारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।
य़ह पढ़े :-आपदा के पांच मामलों में प्रभावितों को 20 लाख रूपए की सहायता स्वीकृत

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!