
गड़ चुका था मंडप कल होनी थी शादी परंतु बाल संरक्षण अधिकारी के पहुंचने से शादी के रंग में पड़ा भंग
गड़ चुका था मंडप कल होनी थी शादी परंतु बाल संरक्षण अधिकारी के पहुंचने से शादी के रंग में पड़ा भंग
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/बिश्रामपुर-जानकारी अनुसार ग्राम रामनगर कि एक 16 वर्षीय लड़की जो कक्षा आठवीं पढ़कर छोड़ चुकी है और थाना झिलमिली निवासी ग्राम बड़हरा के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में थी। जिसमें दोनों पक्ष के घर परिवार की रजामंदी से विवाह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। जिसके तहत बीते गुरुवार को मंडप गाढ़ा गया था एवं कल रविवार 30 मार्च को दोनों की धूमधाम से शादी होनी थी परंतु इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा बाल संरक्षण अधिकारी को दी गई। जिसके बाद हरकत में आई टीम ने तत्काल ग्राम रामनगर पहुंचकर लड़की एवं लड़की पक्ष को समझा-बुझाकर तथा वर पक्ष को भी समझा बुझाकर मंडप उखड़ वाया एवं शादी रुकवाया। इसी प्रकार ग्राम गिरवर गंज में भी 17 वर्षीय नाबालिक लड़की की भी कल शादी होनी थी जिसे इसी टीम के द्वारा रुकवाया गया। इस दौरान बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल सहित जैनेंद्र दुबे, दीपा बैरागी, किरण सचान, सुशीला लाकड़ा, शीतल, नंदनी ठाकुर, गोविंद चक्रधारी सहित पुलिस दल से विकास सिंह, अविनाश सिंह, विवेकानंद आदि की टीम सक्रिय रही