गोबर बेचकर बिटिया को डॉक्टरी पढ़ा रही हैं गीता
गोबर बेचकर बिटिया को डॉक्टरी पढ़ा रही हैं गीता
गोपाल सिंह विद्रोही /प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/ सूरजपुर /जिले में आयोजित भूमि पूजन और लोकार्पण समारोह के दौरान शासन की लाभान्वित हितग्राहियों से चर्चा की जिसमे गोधन न्याय योजना से लाभान्वित गीता देवी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से कहा कि आपकी यह योजना चलती रहनी चाहिए क्योंकि इसी से वे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही अपनी बेटी की फीस का इंतजाम कर पाती हैं।
गीता देवी ने कहा की उनकी बिटिया रायपुर में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही हैं। गोबर बेचकर और दूध बेचकर वह उसकी फीस का इंतजाम कर लेती हैं। इसके अलावा उन्होंने गायों के लिए शेड भी बनाया है। गोधन न्याय योजना से ही लाभान्वित, सूरजपुर जिले के ही दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 50हजार रुपये का गोबर बेचा है। इस पैसे में अपने पास के थोड़े और पैसे मिलाकर उन्होंने एक नई मोटरसाइकिल खरीदी है। अब इसी मोटरसाइकिल से दूध और सब्जी बेचते हैं। वे कहते हैं कि पहले मात्र 25000 रुपये कमाते थे, लेकिन अब डेढ़ लाख रुपए कमा लेते हैं। दिनेश कुमार ने बताया कि गोधन योजना से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर हो गई है।
इसी तरह राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत लाभान्वित कृषक उमाशंकर ने कुल 320760 रु प्राप्त किया एवं प्राप्त राशि से टेªक्टर फायनेंस कराया एवं उन्होने बताया कि 5 एकड़ में वह दलहन फसल का खेती कर रहा हैं। सीता जायसवाल ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर 440 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय कर चुके है तथा 39641 रुपये की आय प्राप्त किये है। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना से लाभांवित राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने 5 एकड़ में वृक्षारोपण करने की जानकारी दी। अनुकम्पा नियुक्ति से निहारिका देवांगन जिनके पिता रामनगर में प्रधान पाठक के रुप में नियुक्त थे तथा उनकी मृत्यु पर अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त हुई है। इस पर निहारिका देवांगन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रतापपुर की छात्रा शगुन जायसवाल एवं श्रेया सिंह पहले कान्वेंट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ायी कर रही थी। तत्पश्चात् अच्छी पढ़ाई होने के कारण आत्मानंद इग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश लिया। निजी स्कूल में हर गतिविधि हेतु फीस का भुगतान करना पड़ता है इसलिए परिवार खर्च वहन नहीं कर पा रहे थे। अब गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा का लाभ प्राप्त कर रही है। श्रेया सिंह ने बताया कि पहले उन्होने सोचा नहीं था कि अपने घर के पास ही इतने अच्छे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ायी का अवसर प्राप्त होगा।
महतारी दुलार योजना के लाभांवित छात्रा मुस्कान प्रजापति ने बताया कि उनके पिता का कोविड से देहांत हो जाने के पश्चात् दुलार योजना से 1000 रु प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्राप्त हो रही है जिससे उनकी आगे की पढ़ाई भी हो पा रही है। संध्या प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत लाभांवित हुई है। उनकी बच्चे का वजन पहले 09.900 कि.ग्रा था जो अब 12.900 कि.ग्रा. हो गया है। अब बच्चा कुपोषण की श्रेणी से बाहर है तथा बच्चे में हिमाग्लोबिन 10.2 था जो कि अब 12.7 हो चुका है। कोरोना वारियर्स डाॅ. बालकृष्ण तिवारी, वन अधिकार पट्टा हितग्राही श्री सोमारु यादव, आरबीसी 6 (4) से लाभान्वित आरती यादव, कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को दिये गये तत्काल सहायता के हितग्राही शहनाज, केनापारा पर्यटन स्थल में आजीविका गतिविधि से लाभांवित हितग्राही उषा रजक ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सहयोग के लिए सभी ने मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त किया।