
सरगुजा पुलिस की वाहन चोरी के मामलो मे ताबड़तोड़ कार्यवाही।
सरगुजा पुलिस की वाहन चोरी के मामलो मे ताबड़तोड़ कार्यवाही।
सीतापुर पुलिस को बाइक चोरी के मामले मे लगातार मिल रही बड़ी सफलता।
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बाइक चोरी के मामलो मे विशेष अभियान चलाकार कार्यवाही करने हेतु किया गया है निर्देशित।
चोरी कि घटना अलग अलग थाना क्षेत्रों से कर बनाई गई थी बिक्री कि योजना।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय यादव (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को बाइक चोरी के मामले में सजग एवं सतर्क रहकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा मुखबीरो को सतर्क किया गया था जो आज दिनांक को मुखबीरो से सुचना मिला कि ग्राम वंदना का नागेश्वर पैकरा कई चोरी की मोटरसाइकिल एवं स्कूटी रखा है व ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री करने वाला है, कि सूचना पर नागेश्वर पैकरा को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ में नागेश्वर पैकरा से 02 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी जप्त किया गया एवं उसके साथी आशीष पैकरा से 01 मोटरसाइकिल एवं अन्य साथी नरेश तिर्की से 01 मोटरसाइकिल जप्त किया गया, कुल 04 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी जप्त किया गया है। आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ किया गया जो आरोपीयों द्वारा अलग अलग क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना कारित करना स्वीकार किया जो आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड मे भेजा गया। संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रुपेश नारंग, सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण साहू प्रधान आरक्षक राकेश सिंह,नंद कुमार प्रजापति आरक्षक पंकज देवांगन, शामिल रहे।