
बिश्रामपुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो के बच्चों ने पदकों की झाड़ियां लगा दीशिक्षको ने गाजे बाजे के बीच विजेता खिलाड़ी के साथ निकली शोभा यात्रा
बिश्रामपुर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो के बच्चों ने पदकों की झाड़ियां लगा दीशिक्षको ने गाजे बाजे के बीच विजेता खिलाड़ी के साथ निकली शोभा यात्रा
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीज;-आज नगर वासियों ने इन्हे स्वागत अभिनंदन किया तो वही विद्यालय के शिक्षकों ने गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण किया।
जानकारी देते हुए प्रशिक्षक ने बताया कि चौथे ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021का आयोजन मध्य प्रदेश अनूपपुर जिले के नगर कोतमा में पीछले 29 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 हुआ जो कि कोतमा के कुशाभाऊ ठाकरे स्मृति भवन में संपन्न हुआ।
इस चैंपियनशिप का शुभारंभ 29 दिसंबर 2021 को मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह के द्वारा हुआ। जिसमें पुरे प्रदेश से 10 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुकेश साहू एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ तमिलनाडु हादसे में शहीद हुए सीडीएस श्री विपिन रावत एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू की गई। इस अवसर पर बच्चों ने ताइक्वांडो के पुमसे,किक आदि का प्रदर्शन किया।
य़ह पढ़े :- ने वृद्धजनों में गर्म वस्त्र का वितरण एवम मूकबधिरबच्चो को पर्यटन स्थल घुमा कर मनाया नया साल
इस चैंपियनशिप में जिले के बिश्रामपुर अय्यप्पा ग्राउंड के ताइक्वांडो प्रशिक्षक मदेश्वर कुमार रवि(राजू) 2 डान ब्लेक बेल्ट द्वारा किया गया था। प्रशिक्षित बच्चों ने भी सूरजपुर जिले की ओर से अपनी ऊर्जावान प्रतिभा दिखाई। सभी बच्चों ने बहुत ही शानदार तरीके से अपने हुनर का प्रदर्शन किया जिसमें मेडल प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में रुद्रांश,प्रवलिन, सौम्या शर्मा, शशांक, नैतिक रवि,शनि, वंशिता,सौम्या सिंह,महेश्वरी,रक्षा केसी,दया बखला, विशाल साहू ने गोल्ड मेडल ले कर झाड़ियां लगा दी वही सिल्वर पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में आराध्या,शौर्य सिंह,सृष्टि राय, पल्लवी, चित्रकला, अनिता रहे।
ब्रान्स पदक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में अर्शदिप,कामाक्षा भारद्वाज,इप्सा, पुष्पांजलि,वरुन, कनिष्क भारद्वाज, आलोक,लेखमनी सिंह,अनय दास,सौम्य कृष्ण अग्रवाल, मनीषा, खुशी,रहें।
इस प्रकार बच्चों ने 12 गोल्ड मेडल,6 सिल्वर मेडल मेडल और 12ब्रोन्स मेडल मिले।
चौथे राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2021में छत्तीसगढ़ राज्य को तीसरे स्थान की ट्रॉफी मिली है जिसमें कुल 30 पदक प्राप्त कर सूरजपुर जिला के विश्रामपुर अय्यप्पा ग्राउंड के ताइक्वांडो प्रशिक्षित बच्चों ने जिले को गौरवान्वित किया।
य़ह पढ़े:- राष्ट्रीय राज मार्ग 43 पर इनोवा कार ट्रक में जबर्दस्त टक्कर कार के परखच्चे उड़े
य़ह पढ़े:- बंगलोर में लगी केरिकेचर प्रदर्शनी में सबसे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिया गया स्थान