
कोरबा : शासकीय जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी ने बिक्री हेतु ली अनुमति…थाने में मामला दर्ज
कोरबा । शासकीय जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाकर बिक्री करने के लिए अनुमति लेने वाले वाले आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। दरअसल मामला कटघोरा निवासी शकुंतला बाई के पट्टा जमीन का है। इसका फर्जी दस्तावेज बनाकर गेंदराम ने अपर कलेक्टर से अनुमति ले लिया था। 12 दिसंबर 2020 को शकुंतला बाई ने लखनपुर थाना कटघोरा में रिपोर्ट दर्ज करा कर अपने अधिवक्ता के माध्यम से इस मामले की सूचना जिला दंडाधिकारी को दी थी।
शकुंतला बाई ने बताया कि आरोपी रामगेंद ने शासकीय भूमि का प्राप्त प्राप्त पट्टा भूमि क्रमांक 24/8 रकबा 0.5156 के स्थान पर 52/4 1 (खा) 0.506 का कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपर कलेक्टर महोदय से छिपाकर भूमि बेचने हेतु अनुमति प्राप्त कर ली थी। जिसकी जानकारी होने पर शकुंतला बाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी नरेंद्र कुमार और हल्का पटवारी द्वारा उक्त साजिश में सहयोग किया गया था। कोरबा पुलिस ने परिवाद धारा 156 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]












