
अपनी घोषणाओं को पूरा करने में जुटे है मुख्यमंत्री बघेल- खेल साय सिंह
अपनी घोषणाओं को पूरा करने में जुटे है मुख्यमंत्री बघेल- खेल साय सिंह
किसानों की समस्याओं को त्वरित निराकरण करने की मंशा से काम कर रहे हैं मुख्यमंत्री -पारसनाथ राजवाड़े
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर – प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल की मंशा है कि किसानों की हर समस्या त्वरित दूर हो। प्रदेश के किसान सर्वोपरि है इस बात का ध्यान रखते हुए मुख्यमंत्री के मार्ग दर्शन में ज्यादा से ज्यादा धान विक्री केंद्र का शुभारंभ किया जा रहा है
उक्त उदगार ग्राम पंचायत केशवनगर में नवीन आदिम जाति सहकारी समिति जयनगर (केशवनगर उप केंद्र) का शुभारंभ के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष खेल साय सिंह में कहीं ।इन्होंने छत्तीसगढ़ ढाबा से के केतकी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण की जानकारी देते हुए कहा कि इस मार्ग का जिला प्रशासन एवं एसईसीएल ने सर्वे कर चुका है। यह मार्ग डबल लेंथ की होगी जिससे लोगो का आने जाने का रास्ता सुलभ होगा। सड़क दुर्घटना पर रोक लगेगी ।इन्होंने नवीन धान उपार्जन उप केंद्र के शवनगर नगर एवं रेवटी की चारदीवारी निर्माण की घोषणा की ,साथ ही केशवनगर मुक्तिधाम के लिए 7लाख रू एवं उपार्जन केंद्र में हैंड पंप लगाने की घोषणा की।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे भटगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारसनाथ रजवाड़े ने कहां कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धन का कटोरा है यहां 80% किसान रहते हैं। छत्तीसगढ़ का मुख्य व्यवसाय खेती ही है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को हर समस्याओं को त्वरित दूर करने का प्रयास करते हैं ।यही कारण है कि मुख्यमंत्री प्रत्येक ग्राम में धान की क्रय की जाए इसलिए धान उपकेंद्र की संख्या की बढ़ोतरी की जा रही है। इन्होने कहा कि सूरजपुर जिले में 4 वर्ष के अंदर 55 सहकारी समितियों का उद्घाटन किया गया।
सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश रजवाड़े ने कहा कि ग्राम पंचायत केशव नगर, शिवनंदनपुर ,सतपता, गोरखनाथपुर ,कुरुवां ग्रामों के किसान अपना ध्यान बेच सकते हैं ।उनके लिए बहुत सुविधाजनक हो गया। आज 140 किसानों ने पंजीयन कराया शेष किसान अपना ध्यान जयनगर समिति को बेच चुके हैं ।अगले वर्ष से यहां किसानों के लिए शुरुआती दौर से धान बेच सकेंगे। उन्होंने कहा प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र में 22 धान विक्रय समितियां खोले गए हैं जिससे किसानों की समस्या हल हुई है। मंचासीन अतिथियों में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भगवती रजवाड़े, अश्वनी सिंह, पूर्णिमा राजवाड़े ,राजू सिंह, विक्रांत सिंह, दुर्गा शंकर दीक्षित, पूर्णिमा राजवाड़े,जफर हैदर, विनय सिंह, गुरमीत सिंह गोल्डी, अंशुल गोयल ,सरपंच समीर सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, विजय रवि धर्मेंद्र सिंह, सुनील गौरा, लीलू रवि ,विनय यादव, मिथिलेश रजवाड़े ,अनीता मानिकपुरी, प्रदीप गुप्ता ,राजकुमार गुप्ता ,विनोद जयसवाल ,जोगिंदर सिंह शामिल थे
इस वर्ष केशवनगर उप केंद्र में किसान नहीं बेच सकेंगे अपना धान
ग्राम पंचायत सतपता, कुरुवा ,केशव नगर, गोरखनाथ पुर के किसान इस नवीन धान बिक्री उप केंद्र में अपना धान नहीं बेच सकेंगे क्योंकि इन ग्रामों के किसान जयनगर सहकारी समिति में अपना ध्यान दे चुके हैं अब इन गांवों में केवल 144 किसान ही बचे जिसके लिए नवीन उप केंद्र में सुरक्षा की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था है नहीं हो पाई है अतः किसानों ने भी जयनगर सहकारी समिति में धान बेचने के लिए अपनी सहमति दे दी है इस कारण से नवीन उप केंद्र खुलने के बाद भी किसान यहां इस वर्ष धान नहीं बेच सकेंगे