ग्राम पंचायत गुरजीभाटा में कोविड-19 के 18+ का टीकाकरण किया गया
टीका लगवाने हेतु गांव में सर्वप्रथम देवी से अनुमति लेकर पूजा पाठ कर वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया पूजा पाठ के पश्चात सर्वप्रथम टीका गांव के देवी पुजारी लगाने पर गांव में वैक्सीनेशन हेतु भीड़ उमड़ी
रिपोर्ट- रिखीराम नागेश ब्यूरो चीफ/गरियाबंद
मैनपुर के ग्राम पंचायत गुरजीभाटा (टी)में कोविड-19 के 18+ का टीकाकरण किया गया
सर्वप्रथम ग्राम के माटी पुजारी द्वारा पूजा अर्चना किया गया और गांव में घूम घूम कर लोगों को समझा कर जागरूक कर टीकाकरण किया गया जिसमें अंतोदय से 20 और बीपीएल से 70 एक दिन में कुल 90 लोगो को टीका लगाया गया जिसमें कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर भाजपा मंडल गोहरापदर के पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल के अध्यक्ष लंबोदर साहू भाजपा मंडल गोहरापदर पिछड वर्ग मोर्चा मंडल के उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, उपसरपंच कष्टिराम यादव, ग्राम पुजारी जगत राम यादव, ठाकुर माझी, निलाधर साहू, गुलाब राम साहू, आंगनबाड़ी फुलोबाई यादव,प्रेमीनीला साहू, मितानिन दायमती यादव, शशिकला साहू, ममता यादव, केकई माझी, ने गांव में घूम घूम कर वैक्सीनेशन हेतु उत्साहित किया।