छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यसरगुजा

सरगांवा-घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग के निर्माण को लेकर चक्काजाम किया।

सरगांवा-घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग के निर्माण को लेकर चक्काजाम किया।

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

सरगुजा //परिवहन विभाग के फिटनेश सेंटर के कारण जर्जर सरगांवा-घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग के निर्माण को लेकर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा ने सरगांवा में चक्काजाम किया। सरगांवा से घंघरी होते बकनाखुर्द का मार्ग करीब साढे छह किमी लम्बा है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत आने वाले इस मार्ग का नवीनीकरण वर्ष 2018 में विभाग ने किया है। इस ग्रामीण सडक की क्षमता आठ से बारह टन भार क्षमता वाले वाहनो की है। किंतु इस मार्ग में परिवहन विभाग को आटोमेशन फिटनेश परीक्षण केन्द्र स्थापित होने के बाद निरंतर क्षमता से अधिक भार के वाहनो के आवागमन का बोझ यह मार्ग नहीं झेल पाया और सडक बुरी तरह से जर्जर हो गया। यह मार्ग सरगांवा, सकालो, घंघरी, बकनाखुर्द, नर्मदापारा, रुपपुर, कंचनपुर, अखोरा के ग्रामीण क्षेत्रों को अम्बिकापुर से जोडता है।

प्रतिदिन हजारो ग्रामीण इस मार्ग का उपयोग कर अम्बिकापुर आते हैं, जो प्रतिदिन खराब सडक के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैे। खराब सडक के कारण एम्बुलेंस सेवा भी इस मार्ग पर बाधित होती है जिससे बीमार लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है। सडक के नीवीनीकरण को लेकर ग्रामीण लगातार विभागों के चक्कर काट रहे थे साथ ही स्थानीय विधायक से भी निवेदन कर रहे थे। किंतु कोई परिणाम न निकलता देख ग्रामीणों ने एकजुट हो कांग्रेस पार्टी को दखल देने का अनुरोध किया। ग्रामीणों के अनुरोध के उपरांत पार्टी ने आज सरगांवा शिवमंदिर के पास अम्बिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर चक्काजाम कर इस मार्ग के नवीनीकरण हेतु प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

धरना के दौरान उपरोक्त ग्रामीण क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने खराब सडक को लेकर अपनी तकलीफों को सार्वजनिक किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री द्वितेन्द्र मिश्रा ने कहा कि पार्टी चक्काजाम जैसे आन्दोलनों को करने से बचना चाहती है। इससे आमजन को तकलीफ होती है। लेकिन जब सरकार सोयी हुई होती है तो उसे जगाने के लिये हमें ऐसे आन्दोलन कर जनता का सहयोग जनता के भले के लिये लेना पडता है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में जबसे तथाकथित डबल इंजन की सरकार आयी है, तबसे प्रदेश की जनता की तकलीफ बढ गई है। डबल इंजन की यह सरकार न तो आमलोगों को अच्छी सडक दे पा रही है न ही कानून-व्यवस्था को सम्हाल पा रही है।

डबल इंजन की सरकार बस अपने उद्योगपति मित्र के वफादारी में चाक-चौबंद है। आम आदमी की तकलीफ को लेकर इस सरकार का रवैया निराशाजनक है। उन्होंने कहा है कि इस चक्काजाम के बाद अगर मार्ग की स्थिति को सुधारने में निरंतरता नहीं आयी तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि न केवल यह मार्ग बल्कि सरगुजा से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति भी खराब है। अगर इन सभी मार्गोे को सुधारनेे की पहल नहीं हुआ तो पुनः चक्काजाम के साथ ही कार्यालयों का घेराव भी किया गया।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, मो0 इस्लाम, विनय शर्मा, अब्दुल अब्बस, संजय सिंह, हरभजन भामरा, अनिल सिंह, शैलेन्द्र सोनी, अनूप मेहता, आशीष वर्मा, नितिश चौरसिया, रजनीश सिंह, अविनाश कुमार, विकास गुप्ता, कृष्णा सिंह, देवेश प्रताप सिंह, विकास सिंह, गिरधारी सिंह, लालू यादव, परमेश्वर राजवाड़े, गुड्डू सिंह, मनोहर यादव, सरपंच मीना हरिना, विनोद ताम्रकार, राजेश यादव,विक्रम सोनपाकर, सतीश यादव, बुंदेला , ननकी सिंह, कृष्णा विश्वकर्मा, शिवर, सतीश राजवाड़े, ख़िरमंन ,बिसुन दास, मुनेश्वर राजवाड़े, सीमा मानिकपुर, भारती, बिंदु ,संगीता, हरि, लोकनाथ सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!