
व्यापारियों में पुलिस के प्रति बढ़ता आक्रोश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश ख़बर प्रमुख छत्तीसगढ़ एक ही दुकान में बार बार चोरी से परेशान है दुकान संचालक ।चोरी की तीन बार शिकायत के बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिल पा रही है जिससे व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है ।
इस संबंध में पीड़ित दुकानदार अतुल मित्तल ने बताया कि जयनगर थाना के लटोरी चौकी अंर्तगत मेरी दुकान में तीसरी बार चोरी हुई है अब तक एक भी चोरी की पुलिस ने खुलासा नही कर पाई है लटोरी चौक से बनारस मेन रोड पर मेरी संचालित माँ बनभोरि ट्रेडर्स में बीते रात पुनः चोरों ने धावा बोला कर चोरी ने लगभग दो लाख का छड़ ले उड़े ।इससे पूर्व भी दुकान में 30.03.2021 को लगभग 85000 की चोरी हुई थी जिसकी रिपोर्ट पुलिस द्वारा 01.04.2021 को मात्र 15000 रू की दर्ज की जिसका पता आज तक नहीं चला है।उसके बाद दिनांक 17.11.2021 पुनः उसी दुकान में फिर 94050/- की चोरी हुई जिसका भी पता आज तक पुलिस नहीं लगा पाई है और फिर दो माह के अंदर मेरी ही दुकान में तीसरी बार चोरी हुई और लटोरी पुलिस आज भी चोरी से कोसो दूर है ।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ने यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया ।