
Ramanujganj: नवयुवको ने लिया बढ.चढ़ कर भाजपा मे प्रवेश
अनिल यादव/बलरामपुर/ब्यूरो रिपोर्ट/कांग्रेस सरकार से त्रस्त होकर आज ग्राम पंचायत मरमा मंडल रामानुजगंज की युवा मोर्चा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं राज्यसभा सांसद राम विचार नेताम जी के कुशल नेतृत्व व उनके पूर्व में किये गए बिकास से खुश होकर एवं बड़ी उत्साह होकर मरमा के 20 नये युवाओं ने नेताम जी के गृह ग्राम सनावल में जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये ।एवं माननीय श्री नेताम की आशीर्वचन सुने।तथा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के युवाओं ने संकल्प लिया।
जिसमें पांच समाज के लोग ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किये
सिकेन्द्र यादव, कमलेश यादव, वीरेंद्र भारती,रामलगन भारती,
राजकुमार भारती, हरिकुंवर, चरगट राजेश, चरगट, पीटर चरगट, ओमप्रकाश चरगट ,सत्य देव चरगट,राजेश चरगट, सुखदेव सिंह ,संजय सिंह,अमृत सिंह,राजेन्द्र सिंह, अनिल सिंह विनोद सिंह,अर्जुन जयसवाल,आशिष जयसवाल एवं भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सत्तीस जयसवाल, आशिष यादव, गंगाराम सिंह सतेंद्र यादव उपस्थित थे।